दोस्तों नमस्कार,
बागपत जनपद में चौधरी चरण सिंह के नाम से स्थापित एकमात्र संस्थान, चौधरी चरण सिंह वैदिक इंटर कॉलेज, फैजपुर निनाना, वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानकों पर खरा उतरा है। यहां यूपी पुलिस एग्जाम, यूपी टीईटी, सीटीईटी, और पीईटी जैसी बड़ी परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। इसके बावजूद शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण अब राजपुर, खामपुर, खेड़ा, इस्लामपुर, सुल्तानपुर, हटाना, बिहारीपुर, फैजपुर निनाना, नेथला और फैजुल्लापुर जैसे गांवों की छात्राओं को 10 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र में भेजा जा रहा है।
इस निर्णय ने छात्राओं और उनके परिजनों को मानसिक दबाव और असुविधा में डाल दिया है। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की सुविधा भी सीमित है, जिससे परीक्षा केंद्र तक पहुंचना छात्राओं के लिए एक कठिन चुनौती बन गया है। दूरस्थ परीक्षा केंद्र की वजह से छात्राएं और उनके परिजन चिंता और तनाव में हैं, जो उनके भविष्य के लिए उचित नहीं है।
इस अन्यायपूर्ण फैसले के खिलाफ हमने आज जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा और हमारी मांग है कि चौधरी चरण सिंह वैदिक इंटर कॉलेज, फैजपुर निनाना को पुनः परीक्षा केंद्र घोषित किया जाए, ताकि छात्राओं को उनकी शिक्षा और परीक्षाओं के अधिकार से वंचित न होना पड़े।
हम आप सभी से अपील करते हैं कि इस संघर्ष में हमारा साथ दें और शिक्षा विभाग से इस अन्यायपूर्ण निर्णय को बदलने की मांग करें। आपकी एकजुटता और समर्थन से ही हम अपने बच्चों के हक की लड़ाई को सफल बना पाएंगे।
0 Comments