आप सभी सहयोगियों के मार्गदर्शन में अब फैज़पुर निनाना ने जिले की पहली डिजिटल ग्राम पंचायत बनने की ओर कदम बढ़ाया है। ग्राम पंचायत फैज़पुर निनाना के शुभचिंतक लोगों का हृदय की गहराइयों से आभार जो ग्राम पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने में योगदान दे रहे है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और मैं चाहुंगा कि आप सभी साथी कमेंट में अपने सुझाव दे और मुझे बताए कि आप ग्राम पंचायत फैज़पुर निनाना में क्या नई पहल देखना चाहते है। हम सभी मिलकर बागपत की फैज़पुर निनाना ग्राम पंचायत को शीर्ष पर लेकर जाएंगे। धन्यवाद।
0 Comments